किरंदुल में पेयजल क्रांति: 13 साल बाद मिला बड़ा तोहफ़ा, पहुंचे 8 नए पानी टैंकर।

किरंदुल नगरपालिका क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया। करीब 13 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद शहर को 8 नए अत्याधुनिक पानी टैंकर प्राप्त हुए हैं। अब तक मात्र 2 पुराने टैंकरों पर निर्भर पेयजल व्यवस्था में बड़ा सुधार होने जा रहा है।

पिछले कई वर्षों से किरंदुल के नागरिक पेयजल संकट से जूझ रहे थे। गर्मी के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी। मुद्दा लगातार उठता रहा, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की मांग प्रशासन तक पहुँचती रही, जिसका परिणाम आज एक बड़ा बदलाव बनकर सामने आया है।

नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी सींग ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर श्री कुणाल दूधवत से मुलाकात की और टैंकरों की कमी का विषय रखा।
कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए DMF (District Mineral Foundation) फंड से 8 नए पानी टैंकरों की स्वीकृति दी।

आज इन टैंकरों का औपचारिक रूप से नगरपालिका को हस्तांतरण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष रूबी सींग ने कहा—

> “यह किरंदुल की जनता के लिए दिवाली से भी बड़ा तोहफा है। अब कुल 10 पानी टैंकरों के साथ हर वार्ड और मोहल्ले तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना आसान होगा।”



शहर के वे वार्ड, जहां वर्षों से पानी की गंभीर समस्या थी और गर्मियों में सबसे ज्यादा किल्लत होती थी, अब नए टैंकरों के माध्यम से नियमित जल आपूर्ति पा सकेंगे। इससे नगरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

स्थानीय निवासी रामू राम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा—

> “13 साल बाद पहली बार लगा कि हमारी आवाज़ सुनी गई। नगरपालिका प्रशासन को धन्यवाद।”



यह उपलब्धि साबित करती है कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि संवेदनशीलता से काम करते हैं, तब वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान संभव होता है।

नगरवासियों में खुशी की लहर है और उम्मीद की जा रही है कि पेयजल संकट अब जल्द ही पूरी तरह समाप्त होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post