ब्रेकिंग – सुकमा में दुर्गा ज्वेलर्स लाखों की लूट। तीन घंटे में सुकमा पुलिस ने फरार आरोपीयों को हथियार समेत दबोचा।

“भीड़ की हिम्मत + पुलिस की फुर्ती = तीन घंटे में आरोपी सलाखों के पीछे”


सुकमा।
मुख्य मार्ग स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में बुधवार देर रात लूट की कोशिश को जिला पुलिस ने विफल कर दिया। दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर हथियार के दम पर लूट को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता और साहस से एक आरोपी वहीं पकड़ लिया गया। दूसरा आरोपी हाथ में हथियार लेकर अंधेरे का सहारा लेते हुए भाग निकला।

सूचना मिलते ही एसपी किरण चव्हाण ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए जिले की सीमाएं सील करवाईं। सभी एग्जिट पॉइंट्स पर नाकेबंदी, वाहनों की चेकिंग और जंगल–ग्रामीण इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर विशेष टीमों को रवाना किया गया। तेज-तर्रार कार्रवाई का नतीजा यह रहा कि मात्र तीन घंटे के भीतर फरार आरोपी भी हथियार सहित पुलिस के शिकंजे में आ गए। 

कोमल सिंह आर्यन्त रायपुरिया अंकित 

जिसमें दो मध्यप्रदेश भिंड मुरैना एक उड़ीसा का निवासी है।

इससे पहले पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई थी। अब पुलिस दोनों से यह पता लगा रही है कि साजिश कहां रची गई, हथियार किससे मिले, क्या और लोग शामिल थे तथा आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास है या नहीं। फिलहाल सिटी कोतवाली सुकमा में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। आरोपी अंकित सुकमा मिल निवासी है उसके मदद से लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया। 

एसपी ने बताया कि 12 लाख के लुट का मॉल बरामद किया गया है साथ ही अपराध में इस्तेमाल देशी पिस्टल एक कारतूस व चाकू भी बरामद किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post