सुकमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना, बाहरी लोगों की पहचान व निगरानी की मांग
जगदलपुर :- सुकमा में दुर्गा ज्वेलर्स पर हुई डकैती के मामले में बस्तर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक (IG) बस्तर श्री सुंदरराज पी से मिला। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने सुकमा पुलिस द्वारा घटित घटना के पश्चात की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि कम समय में आरोपियों तक पहुँचकर उन्हें गिरफ्तार करना पुलिस की सक्रियता और सतर्कता को दर्शाता है।
चेम्बर ने सुकमा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए IG से आग्रह किया कि बस्तर संभाग में बड़ी संख्या में बाहरी लोग काम-काज एवं अन्य कारणों से रह रहे हैं, ऐसे लोगों की पहचान कर निगरानी रखी जाए, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष श्याम सोमानी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल बोथरा, उपाध्यक्ष राजकुमार दण्डवानी, महामंत्री नवरतन जलोटा, कोषाध्यक्ष श्रीधर मद्दी, पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रेश चाण्डक, मंत्री गजेन्द्र चाण्डक, राजेश सोनी, जूनियर चेम्बर अध्यक्ष निशान्त नाहटा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
जगदलपुर अपडेट