आम जनता को धमकाने वाला आरोपी हथियार सहित पकड़ा गया, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
बचेली | 16 दिसंबर 2025
आम जनता में भय का माहौल बनाने वाले आरोपी को बचेली पुलिस ने त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी लोहे का बण्डा लहराकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बचेली में अपराध क्रमांक 50/2025 अंतर्गत धारा 296, 351(3) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी का नाम संतोष झाड़ी, पिता स्व. समैया झाड़ी, उम्र 36 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 01 बोटीपारा बचेली, जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.) है।
प्रार्थी द्वारा दिनांक 15.12.2025 को थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया गया कि आरोपी ने दोपहर करीब 12:15 बजे उसके घर के सामने लोहे का बण्डा लहराते हुए गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी के मेमोरेण्डम कथनानुसार एक नग लोहे का बण्डा जप्त किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष झाड़ी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बचेली में अपराध क्रमांक 31/2025 अंतर्गत समान धाराओं में प्रकरण दर्ज है, जिससे वह आदतन अपराधी पाया गया है।
आज दिनांक 16.12.2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय, दंतेवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही में शामिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारी :
निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव, थाना प्रभारी बचेली
उप निरीक्षक रूपेश नारंग
उप निरीक्षक रामकुमार जैन
सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन निर्मलकर
आरक्षक गजेन्द्र ध्रुव
👉 बचेली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सतर्कता पर विश्वास और मजबूत हुआ है।
Tags
बचेली अपडेट