बचेली में सनातन संगम का भव्य आयोजन, हिंदू एकता और राष्ट्रभाव का संदेश।

विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में शताब्दी वर्ष के अवसर पर जुटे सैकड़ों हिंदू परिवार


बचेली।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद, बचेली के तत्वावधान में दिनांक 14 दिसंबर 2025 को नगर में भव्य हिंदू सम्मेलन – “सनातन संगम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर बीते एक माह से विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों द्वारा नगर के समस्त हिंदू परिवारों से घर-घर संपर्क कर आमंत्रण दिया गया था, जिसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका क्षेत्र की मातृशक्ति द्वारा प्रस्तुत जशगीत की भक्तिमय एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

मुख्य वक्ता के रूप में गुमरगुंडा आश्रम से पधारे स्वामी प्रेमस्वरूपानंद जी महाराज ने समाज को संबोधित करते हुए हिंदू समाज में पांच आवश्यक परिवर्तनों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि

परिवार में संस्कारों को सुदृढ़ करना,

पर्यावरण संरक्षण,

सामाजिक समरसता,

नागरिक दायित्वों का निर्वहन,

तथा स्वदेशी को जीवन में अपनाना
आज के समय की प्रमुख आवश्यकता है।


स्वामी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हिंदुत्व ही राष्ट्रीयता का परिचायक है। जिस क्षेत्र में हिंदू समाज कमजोर होता है, वह क्षेत्र देश से अलग होने की दिशा में बढ़ता है।” उन्होंने समाज को संगठित, जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में श्री मनीष गुरु (खंड संघचालक), विकास अग्रवाल (विभाग संयोजक, विश्व हिंदू परिषद) सहित अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात श्रद्धालुओं एवं उपस्थित जनसमूह के लिए भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रभाव को सशक्त करने का संदेश भी देकर गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post