बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ ने बी.आई.ओ.एम. किरन्दुल प्रबंधन से की सौजन्य भेंट, व्यापारिक मुद्दों पर हुई सकारात्मक चर्चा।

किरन्दुल,बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बी.आई.ओ.एम., किरन्दुल कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक श्री रविन्द्र नारायण जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संघ द्वारा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न जनहित एवं व्यापारी हितों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को उनके समक्ष रखा गया।

भेंट के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों को आ रही समस्याओं, बुनियादी सुविधाओं, व्यापारिक वातावरण को बेहतर बनाने, क्षेत्रीय विकास एवं समन्वय से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। संघ ने अपेक्षा जताई कि प्रबंधन एवं व्यापारी वर्ग के बीच बेहतर तालमेल से न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा।

अधिशासी निदेशक श्री रविन्द्र नारायण जी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक रुख अपनाया और प्रबंधन की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनहित एवं व्यापारियों के हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तथा भविष्य में भी आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा।

बैठक के दौरान बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ द्वारा आगामी कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु दिए गए आमंत्रण को भी श्री नारायण जी ने सहर्ष स्वीकार किया, जिसे संघ के पदाधिकारियों ने सराहा। 

अंत में संघ की ओर से बी.आई.ओ.एम. प्रबंधन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया और आशा जताई गई कि इस प्रकार की बैठकों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post