सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज किया
सुकमा। गुरुवार देर शाम सुकमा मुख्य मार्ग स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में तीन हथियारबंद लुटेरों ने दुकान का शटर बंद कर पिस्टल की नोक पर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लूट ली। घटना के दौरान आरोपियों ने चेहरा नकाब से ढका हुआ था और पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
लूट के बाद भागने की कोशिश कर रहे तीन में से एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
📌 पुलिस का त्वरित एक्शन
सूत्रों के अनुसार लुटेरे मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर सीमावर्ती मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है। साथ ही फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश लगातार जारी है।
📍 नगर में दहशत – वारदात के बाद मचा हड़कंप
अचानक हुई इस वारदात से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही दोनों फरार आरोपी भी गिरफ्त में होंगे।
Tags
सुकमा क्राइम अपडेट