बचेली वार्ड 16 में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी पुण्यतिथि कार्यक्रम सम्पन्न।

 शिक्षा, समानता और संवैधानिक विचारों पर रखा गया जोर समाज को प्रेरित करने वाला सार्थक आयोजन। 

बचेली, मुद्रा कैंप वार्ड क्रमांक 16 में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि बड़े ही गरिमामय एवं प्रेरणादायी माहौल में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नीलेश पाटले, दीप देवांगन एवं तीनों पास्टर उपस्थित रहे।

मंच संचालन का दायित्व वार्ड पार्षद एवं अनु जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनसिंग नाग ने संभाला।
वक्ता नीलेश पाटले ने बाबा साहेब के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने स्कूल जीवन में छुआछूत सहा, परंतु शिक्षा को ही हथियार बनाकर समाज के उत्थान के लिए स्वयं संघर्षरत रहे। उनकी पंक्ति “एक वक्त की रोटी कम खाओ, पर स्कूल जरूर जाओ” पर विशेष जोर दिया गया।

पास्टर नवीन जी एवं आकाश जी ने भी अपने वक्तव्य में बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षरत रहने का संदेश दिया। चंद्रशेखर जी ने स्थानीय भाषा में बाबा साहेब के जीवन दर्शन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में स्वागत व सहयोग की जिम्मेदारी
मंजू बघेल, उर्मिला, दुर्गा, संजू खुरा, चम्पा खुरा, ममता खुरा, प्रेमा, विक्की, शाहिल, अरुण, फिरोज, इशाक, सुदेश सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने निभाई।
व्यवस्थापन में बसंत खुरा, सुरेश नाग, अनिल खुरा, दिव्यो दुर्गा, संकर, कैलाश, आकाश खुरा, मुन्ना, विद्याधर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजू जयसवाल एवं मण्डल अध्यक्ष अमलेंदु चक्रवर्ती द्वारा उपस्थित वार्डवासियों के लिए जलपान की व्यवस्था कर आयोजन को सफल बनाया गया।

पड़ोसी मोहल्लों से भी लोग शामिल हुए—
पार्षद वार्ड 17 श्याम लाल सेठिया, शिवदास, सरवन, लखन, कैलाश, पीताम्बर, आकाश खुरा, अबी, सुशिल, सुनाम जी, पुरसोत्तम, सुमित सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
महिला सहभागिता भी उल्लेखनीय रही, जिसमें सावित्री, रजनी, दोनवती, बबली विशेष रूप से शामिल रहीं।

कार्यक्रम की सराहना करते हुए वार्डवासियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही दिशा देते हैं और आगे भी निरंतर होने चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post