कानून तोड़ा तो तुरंत कार्रवाई, पेंडिंग केस वाले थाना प्रभारी फटकारे गए।
रायपुर।
नए साल के जश्न को लेकर राजधानी रायपुर में पुलिस ने सख़्त तेवर अपना लिए हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून तोड़ने वालों के लिए अब जीरो टॉलरेंस तय कर दिया गया है। इसे लेकर सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में रायपुर पुलिस की हाई लेवल बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने की। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, सीएसपी और एएसपी मौजूद रहे। अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए कि नए साल के दौरान होटल, क्लब, फार्म हाउस और निजी पार्टियों पर पैनी नजर रखी जाए।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजकों और हुड़दंगियों पर तत्काल सख़्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब, नशाखोरी, तेज़ आवाज़ में डीजे, देर रात तक पार्टी और सड़क पर स्टंट करने वालों पर बिना चेतावनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
क्राइम मीटिंग में लंबित अपराधों की गहन समीक्षा की गई। जिन थानों में पेंडिंग केस अधिक पाए गए, उनके थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई गई और समय-सीमा में मामलों के निराकरण के सख़्त निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन ने नए साल के दौरान सड़कों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और किसी भी घटना पर त्वरित रिस्पॉन्स सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की है। इसके लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय थानों की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं।
रायपुर पुलिस ने साफ संदेश दिया है—
“जश्न मनाइए, लेकिन कानून की सीमा में… वरना कार्रवाई तय है।”
Tags
छत्तीसगढ़ अपडेट