ऑटो से निकली टीचर गायब — पति को मोबाइल से ही भेजी गई बंधक तस्वीर, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी।
दुर्ग। शहर में दिनदहाड़े एक महिला टीचर के अपहरण की वारदात से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय राधा साहू, जो भिलाई के सेक्टर-8 स्थित एक स्कूल में टीचर हैं, रोज़ की तरह सुबह ऑटो से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं।
स्कूल प्रबंधन ने जब अनुपस्थिति देखी तो इसकी सूचना तुरंत टीचर के पति मुकेश साहू को दी। पत्नी के स्कूल न पहुँचने पर अनहोनी की आशंका के बीच वह तलाश में निकले ही थे कि तभी राधा साहू के मोबाइल से पति के पास एक कॉल आया।
कॉल करने वाले शख्स ने खुद को किडनैपर बताते हुए कहा कि राधा का अपहरण कर लिया गया है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि किडनैपर ने महिला के मोबाइल से ही उसकी बंधक बनी तस्वीर खींचकर पति को भेजी और 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की। फोटो में बताया गया कि महिला को किसी पेड़ के नीचे बांधकर रखा गया है।
फिरौती की मांग और बंधक तस्वीर देखने के बाद परिजन दहशत में आ गए। घबराए पति ने तुरंत छावनी थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
छावनी पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच में जुटी हैं और महिला की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर ज्यादा बोलने से परहेज किया है।
अपहरण और फिरौती की इस घटना से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
Tags
दुर्ग भिलाई अपडेट