152.47 लाख रुपए गबन का मामला—मोबाइल, लैपटॉप, पासबुक व नगद जब्त, सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए
पूरी खबर :
बचेली। कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान बचेली में 15247774 रुपये (1.52 करोड़ रुपये) की बड़ी वित्तीय हेराफेरी का मामला सामने आया है। दुकान में स्टॉक और कैश में भारी कमी पाए जाने पर बचेली पुलिस ने मुख्य विक्रयकर्ता, स्टाफ और आबकारी उपनिरीक्षक सहित पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपीगण के नाम
1. दीपक यादव, पिता राजू यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी हारमपारा टीव्हीएस शो रूम के पास, बीजापुर रोड गीदम
2. के. चन्द्रशेखर, पिता स्व. के. सुरी बाबू, उम्र 40 वर्ष, निवासी कोटवारपारा, वार्ड 18 किरंदुल
3. देवेन्द्र पैकरा, पिता देवसाय पैकरा, उम्र 31 वर्ष, निवासी सिंचाई कॉलोनी हाउरनार, गीदम
4. अजय शर्मा, आबकारी उप निरीक्षक एवं वृत बचेली प्रभारी, पिता बी.आर. शर्मा, उम्र 59 वर्ष
5. अंकित तिवारी, पिता बिरेन्द्र तिवारी, उम्र 35 वर्ष, निवासी लालबाग, जगदलपुर, स्थायी पता—सिविल लाइन, बलौदा बाजार
जप्त मसरूका
चार मोबाइल फोन
एक लैपटॉप
चार बैंक पासबुक
₹33,500 नकद
मामले का खुलासा इस प्रकार हुआ
25 नवंबर 2025 को जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला प्रबंधक, CSMCL ने विदेशी मदिरा दुकान बचेली का आकस्मिक निरीक्षण किया। जाँच में स्टॉक एवं कैश में कुल ₹1,52,47,774 की कमी पाई गई। रिपोर्ट थाना बचेली में दर्ज कराई गई, जिसके बाद अपराध क्रमांक 49/2025, धारा 316(5), 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
आरोप है कि अप्रैल 2024 से आरोपीगण राशि बढ़ाकर स्टॉक पंजी में गलत एंट्री करते थे तथा शराब बिक्री की रकम खुद के UPI—फोनपे, गूगल पे व क्यूआर कोड पर डलवाते थे। इस तरीके से उन्होंने कुल 1.52 करोड़ रुपये का गबन किया।
तेज़ कार्रवाई—गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, रामकुमार बर्मन, SDOP किरंदुल कपिल चंद्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी के निर्देशन में टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोप सिद्ध होने पर जप्ती कार्रवाई की गई और 28 व 29 नवंबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया।
आज दिनांक 01 दिसंबर 2025 को सभी आरोपियों को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय बचेली में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दंतेवाड़ा भेज दिया गया।
जांच टीम के अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव (थाना प्रभारी बचेली)
उप निरीक्षक रूपेश नारंग
सहायक उप निरीक्षक सोहन ठाकुर
आरक्षक डमरूधर कश्यप
आरक्षक गजेन्द्र ध्रुव
Tags
बचेली क्राइम अपडेट