बचेली वार्ड 16 में पार्षद धनसिंह नाग का सराहनीय प्रयासबीएलओ के साथ घर-घर जाकर एस आई आर फॉर्म भरवाने में सहयोग।


बचेली। वार्ड क्रमांक 16 में पार्षद धनसिंह नाग इन दिनों बीएलओ के साथ मिलकर क्षेत्र के नागरिकों को एसआईआर "विशेष गहन पुनरीक्षण" प्रक्रिया में लगातार सहयोग दे रहे हैं। पार्षद स्वयं वार्ड के गलियों में पहुंचकर लोगों को फार्म भरने, आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने और प्रक्रिया से संबंधित जानकारी समझाने का काम कर रहे हैं।

वार्डवासियों को समय पर और सही तरीके से फॉर्म भरवाने के उद्देश्य से पार्षद धनसिंह नाग सुबह से देर शाम तक सहयोग में जुटे हुए हैं। उनकी इस सक्रिय भूमिका से नागरिकों में भी जागरूकता बढ़ी है और लोग बिना किसी कठिनाई के अपनी जानकारी बीएलओ को उपलब्ध करा पा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने पार्षद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से वार्ड में एसआईआर कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ पूरा हो रहा है। पार्षद धनसिंह नाग ने कहा कि वार्ड के प्रत्येक परिवार तक सरकार की योजनाएं और सुविधाएं सही तरीके से पहुंचे, यही उनका मुख्य लक्ष्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post