गीदम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा: 7–13 दिसंबर तक भव्य आयोजन की तैयारी पूरी।

हारमपारा में बनेगा श्रद्धा का विशाल दरबार, रोज़ 1–1.5 लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान। 

गीदम, दंतेवाड़ा

गीदम के हारमपारा में 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ‘सीहोर वाले बाबा’ की शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले 6 दिसंबर को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

✦ 2 साल से बन रही थी भव्य योजना

आयोजक अभिलाष तिवारी ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी पिछले दो वर्षों से चल रही थी। शहर के सभी समाजों, नागरिकों और दानदाताओं ने मिलकर व्यापक सहयोग और समर्पण दिखाया है।

✦ आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य

विजय प्रसाद तिवारी मुख्य आयोजक हैं। अभिलाष तिवारी आयोजक हैं। वहीं जय प्रकाश सिंह अध्यक्ष, राकेश कुमार मिश्रा सचिव, कृष्णाचंद अवस्थी कोषाध्यक्ष, राजेश गुप्ता (झल्लर) महामंत्री, जगदीश राठी मंत्री और पंचू साहू व्यवस्थापक हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं।


✦ पंडित प्रदीप मिश्रा कौन हैं?

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले देशभर के प्रसिद्ध धार्मिक कथावाचक।

शिव महापुराण, भागवत व अन्य पुराणों की कथा के लिए प्रसिद्ध

लाखों भक्तों की उपस्थिति वाले आयोजनों के लिए जाने जाते हैं

श्रद्धालु इन्हें ‘सीहोर वाले बाबा’ के नाम से बुलाते हैं

✦ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ASP आर. के. बर्मन ने बताया कि आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस सतर्क है—

400–500 जवान 24 घंटे तैनात

पूरे इलाके में CCTV से निगरानी

बारसूर, दंतेवाड़ा और बीजापुर मार्ग पर बाहरी सुरक्षा व्यवस्था

✦ पार्किंग व्यवस्था

भीड़ को देखते हुए कुल 5 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं—

मंच के पास VIP पार्किंग

बीजापुर रोड – FCI गोदाम के पास

जगदलपुर–दंतेवाड़ा रोड

बारसूर रोड – सोनारपारा चौक (दोनों ओर पार्किंग)

✦ महिलाओं के रुकने की विशेष व्यवस्था

बारसूर रोड किनारे एक भवन में महिलाओं के ठहरने की सुविधा

जगह-जगह चलित शौचालय

पूरे सात दिनों तक भंडारा, भोजन व पेयजल की व्यवस्था

✦ डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था

समिति के अनुसार 1 से 1.5 लाख भक्त प्रतिदिन कथा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए एक विशाल डोम शेड 25 एकड़ में बनाया जा रहा है, जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

✦ प्रवेश व्यवस्था

भीड़ नियंत्रण के लिए दो मुख्य गेट—

आम जनता का प्रवेश – बारसूर रोड से

VIP प्रवेश – बीजापुर रोड से

Post a Comment

Previous Post Next Post