मारपीट, FIR और गिरफ्तारी—जिले में भाजपा को हो रहा भारी राजनीतिक नुकसान।
सराफा व्यापारी पर भी की गई थी काउंटर एफआईआर उन्हें भी मुचलका जमानत पे छोड़ा गया।
दंतेवाड़ा।
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में भाजपा की सियासत उस दौर से गुजर रही है जहां पार्टी की छवि लगातार सवालों के घेरे में आ रही है। हाल ही में मारपीट के एक मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता की गिरफ्तारी ने संगठन की साख को गहरा झटका दिया है।
गीदम थाना क्षेत्र में दर्ज काउंटर FIR के तहत हुई इस कार्रवाई में सर्राफा व्यापारी की गिरफ्तारी हुई और उससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि दोनों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया, लेकिन “गिरफ्तारी” शब्द ही भाजपा के लिए राजनीतिक रूप से भारी पड़ता दिख रहा है।
स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के बीच यह चर्चा तेज है कि लगातार विवादों, मारपीट के आरोपों और कानूनी मामलों से भाजपा की कानून-व्यवस्था और सुशासन की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। विपक्ष को भी बैठे-बिठाए भाजपा पर हमला बोलने का मुद्दा मिल गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि संगठन समय रहते ऐसे मामलों पर कड़ा आंतरिक अनुशासन और नैतिक कार्रवाई नहीं करता, तो आने वाले समय में इसका असर जनविश्वास और चुनावी माहौल पर भी पड़ सकता है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून सभी के लिए समान है और आगे की कार्रवाई न्यायालय के माध्यम से होगी। लेकिन सवाल अब कानून से ज्यादा भाजपा की साख और नेतृत्व की जिम्मेदारी पर खड़े हो रहे हैं।
रेस्टोरेंट से अपना समान लेकर गए परन्तु ना ही किराया दिया गया और ना ही सफाई के लिए चाबी दी गई,चाबी मांगी गई की रेस्टोरेंट की सफाई करवानी है। आप करवा लो या हम करवा देंगे तो इसपर श्रीमान संतोष गुप्ता ने कहा चाबी नहीं मिलेगी समाज तय करेगा।
Tags
दंतेवाड़ा अपडेट