शिव तांडव से लेकर कांतारा तक, मंच पर दिखा कला–संस्कृति का महासंग्राम
किरंदुल | छत्तीसगढ़ की लौह नगरी किरंदुल में आयोजित किरंदुल डांस चैंपियनशिप ने सांस्कृतिक उत्सव का भव्य रूप ले लिया। आरोहन क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस रोमांचक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा से आई टीमों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा कार्यक्रम तालियों की गूंज और उत्साह से भरे माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है।
कार्यक्रम की सबसे चर्चित प्रस्तुतियों में एबी ग्रुप किरंदुल द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। वहीं भूलभुलैया की मेरे ढोलना, अमिताभ बच्चन पर आधारित एट्रीब्यूट डांस और कांतारा थीम पर आधारित नृत्य ने मंच पर आग लगा दी। कलाकारों की ऊर्जा, भाव-भंगिमाएं और सटीक तालमेल ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए।
प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रुप्स ने लोक नृत्य, जनजातीय संस्कृति, देशभक्ति और सामाजिक संदेश पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। विशेष रूप से मातृका ग्रुप की बच्चियों की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और जमकर वाहवाही बटोरी।
🏆 परिणाम घोषित, कांटे की टक्कर में एबी ग्रुप अव्वल
कड़े और बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद निर्णायकों ने परिणाम घोषित किया।
🥇 प्रथम स्थान: एबी ग्रुप, किरंदुल
🥈 द्वितीय स्थान: (घोषित अनुसार)
🥉 तृतीय स्थान: एचबी ग्रुप, बचेली एवं मातृका ग्रुप
कांटे की टक्कर को देखते हुए निर्णायकों की निष्पक्षता और मेहनत की खूब सराहना हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने युवाओं की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण और छोटे शहरों के कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को मंच देना और क्षेत्रीय कला व संस्कृति को बढ़ावा देना है।
किरंदुल डांस चैंपियनशिप ने यह साबित कर दिया कि बड़े मंच सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी असाधारण प्रतिभाएँ मौजूद हैं। अब स्थानीय युवाओं की निगाहें बचेली में होने वाले लोकप्रिय ब्लू बर्ड्स कार्यक्रम पर टिकी हैं, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है।
Tags
किरंदुल अपडेट