छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन जिला बिलासपुर द्वारा "आओ हम सब जरूरतमंदों की करें मदद" पहल के तहत न्यू लोको कॉलोनी स्थित कच्ची झुग्गी बस्ती में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश युवा अध्यक्ष अजय कश्यप के नेतृत्व में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सर्दी और शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंद महिलाओं और परिवारों को शाल, जुराबें और कनटोप प्रदान किए।
कार्यक्रम में युवा प्रदेशाध्यक्ष अजय कश्यप, जिला अध्यक्ष अरविंद साहू, महिला जिला अध्यक्ष ममता सोनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे.वी.के. राव, महासचिव श्यामा साहू, सचिव संजय वर्मा, सहसचिव बृजनंदन साहू, अनामिका टेकाम, सविता यादव, लोकेश्वरी राठौर, शांति चौधरी, पूनम दास, रीना देवांगन, सोहन नेताम, श्रीनू राव, सुरेश चौहान, जितेंद्र ताम्रकार और ज्योतिष कुमार की विशेष उपस्थिति रही।
फाउंडेशन का यह प्रयास ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए राहत और संवेदना का बड़ा कदम माना जा रहा है।