गीदम थाने में पत्रकार पर हमला, बेटे की पिटाई, जान से मारने की धमकी।

गीदम थाना बना भाजपा गुंडागर्दी का अखाड़ा! जिला कोषाध्यक्ष समेत अन्य पर एफआईआर


दंतेवाड़ा/गीदम।
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में भाजपा नेताओं की दबंगई और गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा एक व्यापारी से मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद अब गीदम थाने परिसर में ही एक पत्रकार और उसके पुत्र पर हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बीती रात मारपीट के एक मामले की जानकारी लेने गीदम थाने पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार डीएम सोनी के साथ थाना परिसर में ही भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मनीष सुराना, शीतल सुराना, बब्बू सुराना सहित अन्य लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि आरोपियों ने पत्रकार को भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं, जान से मारने की धमकी दी और उनके पुत्र पृथ्वी सोनी के साथ मारपीट की।

        मनीष सुराना भाजपा जिला कोषाध्यक्ष 

थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे थे पत्रकार

एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार, पत्रकार डीएम सोनी थाना प्रभारी के कक्ष में बैठकर मामले की जानकारी ले रहे थे, तभी आरोपी थाने में घुस आए और गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पुत्र की पिटाई कर दी और पत्रकार को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गंदी गंदी गालिया दी। घटना के समय थाना प्रभारी सहित पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद था। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला, अन्यथा कोई बड़ी और गंभीर घटना घट सकती थी।
भाजपा नेताओं पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर
मामले की गंभीरता को देखते हुए गीदम पुलिस ने भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मनीष सुराना,शीतल सुराना, तिलोक सुराना,सहित सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच एवं कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दक्षिण बस्तर सराफा रहा विरोध में बंद एसपी को सौंपा ज्ञापन। कहा कि आरोपियों के खिलाफ हो कड़ी कार्यवाही। 

पत्रकारों में आक्रोश, एसपी को सौंपा ज्ञापन घटना के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों ने कहा कि जब पुलिस थाने जैसी सुरक्षित जगह पर पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
पत्रकार संघ ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post