किरंदुल में पहली बार मकर संक्रांति पर भव्य पतंग प्रतियोगिता आयोजित, सागर रहे विजेता।

किरंदुल।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मकर संक्रांति सेवा समिति बैलाडीला के तत्वाधान में भव्य पतंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बैलाडीला सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों से पधारे अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। खुले आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय माहौल से भर दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्री सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 3100 रुपये नगद एवं स्मृति चिन्ह, श्री मुकुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 2100 रुपये नगद एवं स्मृति चिन्ह, जबकि श्री डीकांत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1100 रुपये नगद पुरस्कार हासिल किया।
 इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 17 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री वाय. राघवेलु (महाप्रबंधक, AM/NS स्टील इंडिया लिमिटेड, किरंदुल) रहे। इस अवसर पर मकर संक्रांति सेवा समिति बैलाडीला के अध्यक्ष श्री मनोज छालीवाल, सचिव श्री चंचल देवांगन, उपाध्यक्ष श्री सिंगासन गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गुप्ता, बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ किरंदुल के अध्यक्ष-सचिव सहित सभी पदाधिकारीगण एवं विभिन्न समाजों के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करने के साथ-साथ पारंपरिक संस्कृति और त्योहारों की गरिमा को भी जीवंत बनाए रखते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post