दंतेवाड़/गीदम: शिव महापुराण कथा में जुट रही लाखों की भीड़, सुरक्षा के बड़े इंतज़ाम।

दंतेवाड़ा के गीदम मंडी में चल रही शिव महापुराण कथा में श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ पड़ा है। आयोजन स्थल पर देशभर से आए भक्तों की उपस्थित ने माहौल भक्ति से सरोबार कर दिया है। कथा के पहले ही दिन भारी भीड़ देखने को मिली, वहीं आगामी दिनों में रोज़ डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
भक्त का पत्र बना चर्चा का विषय — 16 सवाल, एक बड़ा प्रश्न "क्या 100 वर्ष जीवित रहा जा सकता है?"

कथा के दौरान एक श्रद्धालु के पत्र ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पत्र में कुल 16 प्रश्न पूछे गए, जिनमें सबसे चर्चा का विषय बना सवाल — क्या कोई मनुष्य 100 साल तक जीवित रह सकता है?
जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आयु और स्वास्थ्य जीवनशैली से जुड़े हैं, भगवान ने नियम बनाए हैं पर लोग अक्सर उन नियमों का पालन नहीं करते और फिर दुर्घटना होने पर दोष ईश्वर या पुलिस को देते हैं।

सुरक्षा पुख्ता — 500 जवान, 80–100 कैमरों से निगरानी

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर 500 से ज्यादा जवान तैनात हैं और करीब 100 CCTV कैमरे हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
बारसूर, दंतेवाड़ा व बीजापुर मार्ग सहित प्रमुख रास्तों पर पुलिस का आउटर्ड कार्डन लगाया गया है। बाक़ायदा कंट्रोल रूम बनाकर लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।

भोजन एवं रहने की व्यवस्था प्रभावी — 10 लाख पत्तलें, दो बार निशुल्क भंडारा

श्रद्धालुओं के लिए विशाल डोम, पानी की व्यवस्था और दिन में दो बार भंडारा चल रहा है। भोजन परोसने के लिए 10 लाख से अधिक पत्तल और दोना ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से बनाए जा रहे हैं।
45 अस्थायी शौचालय भी लगने से स्वच्छता व्यवस्था सुचारू बनी हुई है।


आयोजन समिति लगातार सक्रिय

प्रमुख आयोजक विजय प्रसाद तिवारी के साथ अभिलाष तिवारी, जय प्रकाश सिंह, राकेश मिश्रा, कृष्णचंद अवस्थी, राजेश गुप्ता, जगदीश राठी, पंचू साहू सहित बड़ी संख्या में सदस्य व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post