सर्द रातों में गर्माहट की सौगात — बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल।

मानवता है सबसे बड़ी सेवा — ठिठुरती ठंड में बना सहारा बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ का परोपकारी कदम


बैलाडीला/ सामाजिक सरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ ने आज शहर में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। कड़ाके की सर्दी के बीच संघ द्वारा बेघर, निर्धन एवं असहाय नागरिकों को निःशुल्क कंबलों का वितरण किया गया, जिससे लाभार्थियों को ठंड से बड़ी राहत मिली।

संघ पदाधिकारियों के अनुसार हाल ही में तापमान लगातार गिरने के कारण रातें गुजारना विशेष रूप से उन लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है, जिनके पास पर्याप्त साधन नहीं हैं। इसी स्थिति को देखते हुए संघ ने तत्काल कदम उठाते हुए सहायता अभियान की शुरुआत की। संघ का यह निर्णय मानवता और सामाजिक दायित्व के प्रति उनकी गंभीरता व संवेदनशीलता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष श्री संदीप साव, सचिव श्री साहिल छालीवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिशा प्रदीप शंकरन, श्री सुभाष हलदार, कोषाध्यक्ष श्री रघुराव, कार्यालय सचिव श्री जितेन्द्र गुप्ता, सह–सचिव श्री बप्पी मजूमदार व श्री संदीप गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने स्वयं कंबल वितरित किए और लाभार्थियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को समझा। साथ ही भविष्य में भी और प्रभावी सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।

संघ ने बताया कि समय–समय पर जनहित में स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सहायता, राहत सामग्री वितरण जैसे सामाजिक अभियान निरंतर चलाए जाते हैं और आगे भी इसी तरह के मानवतावादी प्रयास जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुँच सके।

अंत में संघ ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब सबके लिए सहयोग का भाव बना रहे। उन्होंने आमजनों से भी ऐसी सेवाभावी गतिविधियों में आगे आकर सहयोग करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post