तीन साल बाद पूर्वजों की आस्था में लौटे पांच सदस्य, ग्रामीणों ने किया पारंपरिक स्वागत
कांकेर। सरोना तहसील अंतर्गत ग्राम घोटियावाही में एक परिवार के पांच सदस्यों ने ईसाई धर्म छोड़कर पुनः सनातन धर्म में वापसी की है। बताया गया कि यह परिवार लगभग तीन वर्ष पूर्व कथित रूप से प्रलोभन और बहकावे में आकर ईसाई धर्म में शामिल हुआ था।
परिवार ने अब अपने पूर्वजों की आस्था, परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को याद करते हुए मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया। घर वापसी के अवसर पर गांव में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान उनके पैर धुलवाए गए और गंगाजल छिड़क कर विधिवत रूप से उन्हें सनातन धर्म में पुनः शामिल किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि परिवार को खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया गया था, लेकिन धर्म परिवर्तन के बाद भी स्वास्थ्य में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। इसके बाद परिवार ने आपसी विचार-विमर्श कर मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों और बुजुर्गों ने परिवार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह कदम समाज में आपसी एकता, विश्वास और भाईचारे को मजबूत करता है। फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर सकारात्मक माहौल है और ग्रामीण इसे सामाजिक सौहार्द का प्रतीक मान रहे हैं।
Tags
कांकेर अपडेट