ग्रामीण आवश्यक सेवाओं के लिए भटकने को मजबूर
बचेली।
बचेली तहसील कार्यालय में इन दिनों अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। स्थिति यह है कि कार्यालय निर्धारित समय से पहले ही खाली हो जा रहा है, जिससे दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तहसील कार्यालय ग्रामीणों एवं नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण प्रशासनिक इकाई है, जहां निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी कार्य, नामांतरण, सीमांकन, खसरा-बी1 की नकल, किसान किताब, फौती-बटवारा, राजस्व वसूली, आपदा सहायता प्रकरण, सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं से जुड़े सत्यापन कार्य किए जाते हैं। इन सभी कार्यों के लिए रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि दोपहर बाद शाम मेज एवं कुर्सियां खाली हो जाती है जबकि कार्यालय समय समाप्त होने में अभी समय शेष रहता है। आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन देने आए ग्रामीणों को बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
तहसील कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आवश्यक सेवाओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिससे आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लापरवाही और जिम्मेदारीहीन रवैये के कारण शासन की योजनाओं का लाभ समय पर पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
अब जिले में नए कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने के बाद यह देखना अहम होगा कि क्या तहसील कार्यालय में व्याप्त इस अव्यवस्था पर अंकुश लगेगा और ग्रामीणों सहित आम नागरिकों को समय पर न्यायोचित एवं पारदर्शी सेवाएं मिल पाएंगी या नहीं ?
Tags
बचेली अपडेट