सेवा, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण
सारंगढ़
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई सारंगढ़ द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2025 को कंबल वितरण उत्सव के अंतर्गत एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए जरूरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर उप तहसील कोसीर के ग्राम कोसीर स्थित मां कुशलदाई मंदिर परिसर एवं ग्राम लेंधरा स्थित समलेश्वरी मंदिर परिसर में कंबलों का वितरण किया गया।
क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबलों की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही थी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्हें कंबल पाकर चेहरे पर राहत और संतोष दिखाई दिया। चेंबर ऑफ कॉमर्स की इस पहल को ग्रामीणों ने खुले दिल से सराहा।
इस सेवा कार्य में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ श्रीमती स्नेहिल साहू, ASI श्रीमती अजगगल्ले, महेंद्र अग्रवाल, नत्थूलाल केडिया, मिट्ठू अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही ग्राम कोसीर एवं लेंधरा के सरपंच, ग्राम सचिव, व्यास साहू एवं अन्य प्रमुख नागरिकों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स केवल व्यापारिक संगठन ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति भी पूरी निष्ठा से कार्य करता है। जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है और भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।
कंबल वितरण उत्सव ने न केवल ठंड से राहत दी, बल्कि समाज में आपसी सहयोग, संवेदना और सेवा भाव को भी मजबूत किया।