मानसिक रूप से कमजोर महिला से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, बचेली पुलिस की त्वरित कार्रवाई।

पीड़िता को धमकाने वाले पिता–पुत्र पर भी कार्रवाई, आरोपी जेल भेजा गया

बचेली | दंतेवाड़ा
बचेली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ छेड़खानी के गंभीर मामले में बचेली पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पीड़ित पक्ष को धमकाने के मामले में आरोपी के पिता के विरुद्ध भी पृथक से कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 दिसंबर 2025 को पीड़िता की भाभी (प्रार्थिया) ने थाना बचेली में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी ननद, जो मानसिक रूप से कमजोर है, उसके साथ पुराना मार्केट बचेली निवासी अनुप बघेल द्वारा घर में घुसकर जबरदस्ती छेड़खानी की गई और उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान प्रार्थिया के मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 52/2025 धारा 74, 76, 332(C) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन एवं एसडीओपी श्री कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अनुप बघेल एवं उसके पिता झालू राम बघेल द्वारा पीड़ित पक्ष को रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। धमकी देने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध पृथक से अपराध क्रमांक 01/2026 एवं 02/2026 धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी अनुप बघेल (उम्र 31 वर्ष) को दिनांक 06 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बचेली के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दंतेवाड़ा भेज दिया गया। वहीं आरोपी के पिता झालू राम बघेल (उम्र 58 वर्ष) के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जिला जेल दंतेवाड़ा भेजा गया है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव
उप निरीक्षक राम कुमार जैन
सहायक उप निरीक्षक ज्योति बंजारे
आरक्षक डमरूधर कश्यप
बचेली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post