बचेली सरकारी शराब दुकान में सुनियोजित लूट—डिजिटल पेमेंट का दुरुपयोग कर करोड़ों का गबन, आखिरकार कानून के शिकंजे में आया फरार आरोपी।

QR–फोनपे–गूगल पे से रकम डलवाकर करता रहा गबन, मोबाइल व बैंक पासबुक जब्त। 

बचेली | कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान बचेली में लाखों नहीं बल्कि करीब ₹1 करोड़ 52 लाख की हेराफेरी कर सरकारी राजस्व को भारी चपत लगाने के मामले में बचेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से फरार चल रहे नामजद आरोपी राकेश उईके को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दंतेवाड़ा भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 49/2025, धारा 316(5), 336(3), 3(5) बीएनएस के तहत यह मामला दर्ज किया गया था। आरोपी राकेश उईके पिता स्व. केवल उईके (उम्र 31 वर्ष) निवासी अस्पताल पारा, गीदम पर विदेशी मदिरा दुकान बचेली में शराब बिक्री की रकम में हेराफेरी कर ₹1,52,47,774/- का गबन करने का गंभीर आरोप है।
आकस्मिक निरीक्षण में खुला घोटाले का राज
दिनांक 25.11.2025 को जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक सी.एस.एम.सी.एल. द्वारा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें स्टॉक व कैश शॉर्टेज सामने आया। जांच रिपोर्ट के आधार पर 26.11.2025 को थाना बचेली में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने अप्रैल 2024 से शराब बिक्री की रकम अपने निजी QR कोड, फोनपे और गूगल पे खातों में डलवाई, साथ ही स्टॉक रजिस्टर में बढ़ा-चढ़ाकर एंट्री कर सुनियोजित तरीके से रकम का गबन किया।
पहले ही जेल जा चुके हैं 5 आरोपी
इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में दीपक यादव, के. चन्द्रशेखर, देवेंद्र पैकरा, आबकारी उप निरीक्षक अजय शर्मा और अंकित तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य नामजद आरोपी राकेश उईके लगातार फरार था और गिरफ्तारी के डर से स्थान बदल रहा था।
मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन, एसडीओपी श्री कपिल चंद्रा एवं डीएसपी श्री नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में लगातार दबिश दी जा रही थी।
06.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसके मेमोरेंडम कथन के आधार पर—
🔹 01 नग वीवो कंपनी का मोबाइल
🔹 02 नग बैंक पासबुक
जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया।
न्यायिक रिमांड पर जिला जेल
पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को 06 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बचेली के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल दंतेवाड़ा भेज दिया गया।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव – थाना प्रभारी, बचेली
उप निरीक्षक रूपेश नारंग – थाना बचेली
आरक्षक डमरूधर कश्यप – थाना बचेली
आरक्षक गजेन्द्र ध्रुव – थाना बचेली

Post a Comment

Previous Post Next Post