राजस्थान के कोटा में घर में घुस रहा चोर रसोई के एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया. उस वक्त तो घर में कोई नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद ही खाटूश्यामजी से लौटे दंपति ने आधा अंदर-आधा बाहर अटके युवक को देखा. एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला, आखिरकार किसी तरह पुलिस ने एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसे आरोपी को बाहर निकालकर हिरासत में लिया
अक्सर चोरी की वारदातों में चोर मौके से फरार हो जाते हैं और पुलिस पीछे रह जाती है, लेकिन कोटा में एक रात एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया. चोरी के इरादे से घर में घुसा युवक खुद ही ऐसी जगह फंस गया कि न आगे बढ़ पाया, न पीछे लौट सका. नतीजा यह रहा कि करीब एक घंटे तक वह रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद में आधा अंदर और आधा बाहर अटका रहा. इस दौरान घर लौटे दंपती, मोहल्ले वाले और पुलिस सबकी सांसें अटकी रहीं. इसका वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
Tags
अनोखी घटना