मनरेगा से अधिक प्रभावी, पारदर्शी और रोजगार की मजबूत गारंटी वाला कानून : चैतराम अटामी
दंतेवाड़ा | भाजपा जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जी वेंकट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 ग्रामीण भारत के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है। यह अधिनियम गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती प्रदान करेगा।
श्री वेंकट ने कहा कि यह अधिनियम किसानों, मजदूरों और गरीब परिवारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।
उन्होंने स्मरण कराया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले संसदीय भाषण में श्री मोदी ने सरकार को गरीबों के नाम समर्पित बताया था, जिसके अनुरूप बिजली, शौचालय, आवास, जनधन खाते जैसी ऐतिहासिक योजनाएं देशभर में लागू की गईं।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम मनरेगा का उन्नत और अधिक प्रभावी स्वरूप है। जहां मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब इस अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी दी गई है। इससे मजदूरों की आय में सीधा इजाफा होगा। साथ ही मजदूरी का भुगतान 7 दिनों के भीतर अनिवार्य किया गया है, देरी होने पर मजदूरों को अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी।
कृषि कार्यों को सुरक्षित रखने के लिए अधिनियम में यह भी प्रावधान किया गया है कि बुवाई और कटाई के समय 60 दिनों तक कार्य रोका जा सकेगा, जिससे किसानों को पर्याप्त मजदूर मिल सकें और खेती प्रभावित न हो। इससे ग्रामीण पलायन पर भी प्रभावी रोक लगेगी।
विधायक श्री चैतराम अटामी ने कहा कि मनरेगा में फर्जी मास्टर रोल, मशीनों के उपयोग और धांधली की शिकायतें सामने आती थीं, जिन्हें यह नया अधिनियम स्वतः समाप्त करेगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और वास्तविक मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अंतर्गत जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा। जल संरक्षण, नदी-नालों का सुधार, कटाव रोकने और सिंचाई संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और कौशल विकास को भी मजबूती मिलेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार और सतत आय के नए अवसर सृजित होंगे।
प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नविन विश्वकर्मा, जिला महामंत्री सत्यजीत चौहान, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, कमला विनय नाग, जिला कोषाध्यक्ष मनीष सुराना, नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जिला प्रवक्ता दीपक बाजपेयी, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री कुणाल ठाकुर, एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री रामु नेताम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल असरानी, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष पिसे वट्टी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित
Tags
दंतेवाड़ा अपडेट