बीमारी ठीक करने और भोजन का लालच देकर हिंदुओं को बदलने का आरोप, पादरी गिरफ्तार
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण के एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराने वाले एक पादरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी पर बीमारी ठीक करने, विशेष प्रार्थना और भोजन सहित अन्य भौतिक लाभ का लालच देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप है।
घर की छत पर चल रही थी प्रार्थना सभा
पुलिस के अनुसार, मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी इलाके के डबघापारा में एक मकान में प्रार्थना सभा आयोजित होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि वहां रहने वाला रामकुमार केवट (41) अपने घर की छत पर बने हाल में बड़ी संख्या में आसपास की महिलाओं और युवतियों को बुलाकर प्रार्थना सभा कर रहा था।
इलाज और चमत्कार का दिया जा रहा था भरोसा
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि सभा में शामिल लोगों को यह विश्वास दिलाया जा रहा था कि विशेष प्रार्थना से पुरानी बीमारियां ठीक हो जाएंगी। साथ ही उन्हें भोजन और अन्य लाभ देने का प्रलोभन भी दिया जा रहा था। पुलिस का दावा है कि सभा में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों को बुलाया गया था।
पुलिस की कार्रवाई, सभा बंद कराई।
मौके पर पुलिस ने प्रार्थना सभा को तत्काल बंद कराया और आरोपी पादरी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। मामले में शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
न्यायिक रिमांड पर जेल
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
Tags
बिलासपुर अपडेट