बचेली स्लरी पाइपलाइन कार्यस्थल पर आगजनी, एलएंडटी की पोकलेन जलकर खाक।

पुराना मार्किट क्षेत्र में सनसनी, नक्सली कनेक्शन से पुलिस का इनकार — शरारती तत्वों पर शक। 

बचेली। नगर के पुराना मार्किट क्षेत्र में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्लरी पाइपलाइन निर्माण कार्य में लगी एलएंडटी कंपनी की एक पोकलेन मशीन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते पूरी मशीन आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही देर में जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
घटना स्थल पर दो निजी सुरक्षा गार्ड तैनात थे, लेकिन वे कुछ दूरी पर मौजूद थे, जिससे समय रहते आगजनी की भनक नहीं लग पाई। जब तक गार्ड मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और पोकलेन मशीन पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी शरारती तत्व की करतूत प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा गार्डों सहित आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।
पुलिस के आला अधिकारियों ने इस घटना को नक्सली गतिविधि से जोड़ने से साफ इनकार किया है। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यह साजिशन आगजनी का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसमें अज्ञात शरारती तत्वों की संलिप्तता सामने आ रही है।
गौरतलब है कि यह घटना पुराना मार्किट स्थित बीटीओ कार्यालय के ठीक सामने हुई है। सड़क से घटनास्थल झाड़ियों की वजह से स्पष्ट दिखाई नहीं देता, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी इस घटना को शरारती तत्वों की करतूत बताया है। हालांकि, घटना को किसने अंजाम दिया, इसका फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post