भिलाई में 24 घंटों में पुलिस ने किया फर्जी अपहरण कांड का पर्दाफाश, ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार।

सहानुभूति को बनाया हथियार, 5 लाख की फिरौती की साजिश नाकाम



भिलाई, 29 नवंबर 2025। अपहरण कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पैसों के लालच में फर्जी अपहरण की कहानी रचकर महिला के पति से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। पुलिस की सक्रियता और तकनीकी टीम की सतर्कता से यह साजिश विफल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पति ने थाना छावनी में लिखित आवेदन देकर बताया कि उसकी पत्नी कार्यस्थल स्नेह संपदा स्कूल के लिए निकली थी। कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर पत्नी के नंबर से कॉल आया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना छावनी में अप.क्र. 615/2025 धारा 140(2), 127(8), 308(5) बीएनएस एवं 66-डी आईटी एक्ट के तहत मामला कायम कर पुलिस ने ACCU, थाना टीम, मुखबिर तथा तकनीकी टीमों को सक्रिय किया।

जांच के दौरान पुलिस ने स्नेह संपदा स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने वाले ऑटो चालक इन्तखाब आलम (42 वर्ष), सुभाष चौक, केम्प-1 को पूछताछ हेतु तलब किया। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह पिछले 2–3 वर्षों से महिला को लाने-ले जाने का कार्य करता था और इस दौरान उसने अपनी गरीबी का हवाला देकर महिला से कई बार आर्थिक सहायता ली थी।

इसी संबंध का फायदा उठाते हुए उसने महिला से सहानुभूति हासिल की और फिर परिवार से मोटी रकम वसूलने के इरादे से फर्जी अपहरण का नाटक रचा। घटना वाले दिन उसने महिला के पति को धमकी दी कि रकम नहीं देने पर उसकी पत्नी को नुकसान पहुंचाया जाएगा।

हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण आरोपी पकड़ में आ गया। आरोपी से मोबाइल, पीड़िता का सिम कार्ड और ऑटो को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post