रायपुर ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

नववर्ष की पार्टियों में नशा खपाने की साजिश नाकाम, 1.075 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। नववर्ष को देखते हुए नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 दिसंबर 2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्र अंतर्गत पार्थिवी प्रोविन्स के आगे रोड किनारे एक व्यक्ति अपने पास भारी मात्रा में अफीम रखकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और मुखबिर के हुलिए के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिलबाग सिंह पिता स्व. अजीत सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी पार्थिवी प्रोविन्स सरोना, थाना डी.डी.नगर, रायपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1.075 किलोग्राम अफीम तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नववर्ष के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों में अफीम खपाने की तैयारी में था। आरोपी के विरुद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 613/25 धारा नारकोटिक एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र यादव थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post