मुंगेली :- पुलिस प्रताड़ना, धमकी और मारपीट के आरोपों के बाद युवक ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियो – शहर में उबाल।

वीडियो में युवक ने एक नाम को ठहराया जिम्मेदार, थाने के घेराव से मचा हड़कंप, आरोपी सोहेल खान गिरफ्तार। 

बिलासपुर/मुंगेली।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक सनसनीखेज और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। हिंदू संगठन से जुड़े 19 वर्षीय युवक नरेश साहू ने पुलिस प्रताड़ना और मारपीट के आरोपों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक ने सोहेल खान नामक युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
                          आरोपी सोहेल खान 
मामले ने तूल पकड़ते ही बिलासपुर और मुंगेली में तनाव की स्थिति बन गई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठकर धरना दिया। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। क्या है पूरा मामला मृतक नरेश साहू मूल रूप से मुंगेली जिले के बामपारा का रहने वाला था और बिलासपुर के चिंगराजपारा गणेश चौक क्षेत्र में रहकर निजी नौकरी करता था। वह एक हिंदू संगठन से भी जुड़ा हुआ था।

28 दिसंबर 2025 को हिंदू संगठन द्वारा बांग्लादेश हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में नरेश भी शामिल हुआ था। आरोप है कि 31 दिसंबर की रात करीब 8:50 बजे, जब नरेश बाइक से घर लौट रहा था, तभी शनिचरी रपटा के पास सोहेल खान और उसके एक साथी ने बाइक से उसका पीछा कर रास्ता रोक लिया। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए नरेश के साथ मारपीट की गई, उसके कपड़े फाड़ दिए गए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। डर के कारण नरेश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गया।
थाने में शिकायत, फिर बढ़ा दबाव
घटना के बाद नरेश ने बिलासपुर सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। नरेश का आरोप था कि मारपीट के दौरान उसे यह कहते हुए पीटा गया कि वह हिंदूवादी नेता राम सिंह के साथ घूमता है। परिजनों और संगठनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि नरेश पर बयान बदलने का दबाव बनाया गया।

नरेश ने वीडियो में कहा कि पुलिस ने उसका झूठा बयान लिया और वह मानसिक रूप से प्रताड़ित था। वीडियो में उसने कहा—
"मैं मरने जा रहा हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार सोहेल खान है। राम सिंह भैया और छत्रपाल भाई मुझे इंसाफ दिलाना।"

मुंगेली जाकर उठाया खौफनाक कदम
पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर नरेश बिलासपुर से मुंगेली अपने घर चला गया।
शुक्रवार को उसने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण नरेश के घर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो नरेश का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाने का घेराव, शहर में तनाव

घटना के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया। कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।
स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस और डीएसपी मौके पर तैनात किए गए।


आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि देर शाम आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीएसपी पंकज पटेल ने कहा कि वीडियो समेत सभी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पुलिस प्रताड़ना के आरोपों की भी अलग से जांच होगी।
वहीं सिटी कोतवाली टीआई कार्तिकेश्वर जांगड़े ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच मुंगेली पुलिस कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का दर्द

मृतक के भाई भोला साहू ने बताया कि उसने काम के दौरान सोशल मीडिया पर नरेश का वीडियो देखा था। कई बार कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। जब घर पहुंचे तो नरेश आत्महत्या कर चुका था।
फिलहाल स्थिति
✔ आरोपी गिरफ्तार
✔ वीडियो की फॉरेंसिक जांच
✔ पुलिस प्रताड़ना के आरोपों की जांच
✔ शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई

Post a Comment

Previous Post Next Post