एनएमडीसी टाउनशिप में असामाजिक तत्वों ने दर्जनभर वाहनों के शीशे तोड़े, सीसीटीवी निकला बेअसर।

सुरक्षा के दावे खोखले, गार्ड के भरोसे टाउनशिप,सीसीटीवी का नहीं बैकअप, पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय। 

बचेली (दंतेवाड़ा)।
एनएमडीसी टाउनशिप में सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गई, जब दिन दहाड़े असामाजिक तत्वों ने टाउनशिप में खड़ी दर्जनभर कारों पर पत्थर बरसाकर उनके शीशे तोड़ दिए। इस सनसनीखेज घटना से टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों में दहशत का माहौल है।

इस मामले में जूलियन चेरियन, निवासी टाइप-3 क्वार्टर नंबर 115, सुभाषनगर ने थाना बचेली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार उनकी टोयोटा अर्बन कार (क्रमांक CG 18 R 7777) पर अज्ञात लोगों ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।
घटना की सूचना तत्काल थाना बचेली और एनएमडीसी प्रबंधन को दी गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि एनएमडीसी टाउनशिप में लगे सीसीटीवी कैमरों का कोई बैकअप ही मौजूद नहीं है।

सीसीटीवी केवल शोपीस, गार्ड के भरोसे सुरक्षा
पीड़ित द्वारा प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई, लेकिन अब तक फुटेज उपलब्ध नहीं कराया गया। बताया जा रहा है कि कैमरे तो लगे हैं, पर उनका बैकअप सिस्टम काम नहीं कर रहा। ऐसे में पूरी टाउनशिप की सुरक्षा व्यवस्था केवल गार्डों के भरोसे चल रही है।
पुलिस के हाथ बंधे, आरोपी बेखौफ
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के अभाव में आरोपियों की पहचान करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो भविष्य में इससे भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। प्रबंधन पर सवाल, कर्मचारियों में आक्रोश इस घटना के बाद एनएमडीसी प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारियों और नागरिकों ने सुरक्षा बढ़ाने, सीसीटीवी का पुख्ता बैकअप सिस्टम लगाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post