एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस दंतेवाड़ा के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

यातायात विभाग के द्वारा देशभर में 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है l इसी तत्वाधान में यातायात पुलिस , दंतेवाड़ा के द्वारा एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी (दंतेवाड़ा) में दिनांक 04 जनवरी 2026 को यातायात पुलिस विभाग दंतेवाड़ा द्वारा एक व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री वी.के. राठौड़ , यातायात निरीक्षक दंतेवाड़ा , श्री प्रह्लाद कुमार साहू, थाना प्रभारी भांसी तथा श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक यातायात पुलिस दंतेवाड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के प्राचार्य श्री कमलेश साहू ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने यातायात पुलिस विभाग दंतेवाड़ा के अधिकारियों का संस्थान में यह आयोजन करने पर स्वागत किया तथा कहा कि युवाओं को प्रारंभ से ही सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। 
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों ने प्रशिक्षुओं एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। यदि प्रत्येक व्यक्ति नियमों का पालन करे, तो अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
यातायात अधिकारियों ने अपने संबोधन में हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात संकेतों के पालन पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों को भी समझाया l 
कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्रशिक्षु एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षुओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका समाधान यातायात अधिकारियों द्वारा सरल एवं व्यावहारिक भाषा में किया गया। पुलिस अधिकारियों ने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार व समाज को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य ने सफल आयोजन हेतु यातायात पुलिस विभाग दंतेवाड़ा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होने के साथ-साथ उनमें अनुशासन, संवेदनशीलता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे कार्यक्रम सुरक्षित और जिम्मेदार समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी । कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरिंग ड्राइंग अनुदेशक श्री सत्यम कुमार के द्वारा किया गया l  
कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post