यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 5 हजार रुपये का चालान
दंतेवाड़ा/बचेली :- सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत बचेली पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पिकअप वाहन में अवैध रूप से सवारी ढोने वाले वाहन चालक पर चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा श्री गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (अतिरिक्त) श्री कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 09 जनवरी 2026 को वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक CG-18-R-7726 में सवारी बैठाकर परिवहन करते पाए जाने पर चालक द्वारा परमिट शर्तों का उल्लंघन किया गया। इस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत कार्रवाई करते हुए 5000 रुपये का चालान काटकर समन शुल्क वसूला गया।
बचेली पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने, बिना नंबर वाहन, नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी, एवं बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चला रहा है।
Tags
बचेली अपडेट